/anm-hindi/media/media_files/3rDSS40dYKDoXfYcctFM.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: दशहरे पर मौसम ने राजधानी का ऐसा साथ दिया कि पिछले दो दिनों की तुलना में प्रदूषण काफी कम दर्ज हुआ। हवाओं के चलने की वजह से सुबह से ही प्रदूषण का स्तर कम हो रहा था। मंगलवार की सुबह प्रदूषण का स्तर 236 रहा। 12 बजे यह सिमट कर 220 तक पहुंच गया। दिल्ली में पूसा एकमात्र ऐसी जगह रही, जहां प्रदूषण का स्तर बेहद खराब रहा। यहां का एक्यूआई 315 रहा। 22 जगहों पर यह खराब और 11 में सामान्य स्तर पर रहा।
आईआईटीएम के पूर्वानुमान के अनुसार 24 अक्टूबर को प्रदूषण का स्तर खराब रहा। 25 अक्टूबर को प्रदूषण का स्तर बेहद खराब बना रह सकता है। इसके बाद 26 और 27 अक्टूबर को यह कम होकर खराब स्तर पर पहुंच सकता है। इसके बाद अगले छह दिनों तक यह खराब से बेहद खराब रहेगा।
#WATCH | National capital's overall air quality stands at 190 in the 'Moderate' category as per SAFAR-India.
— ANI (@ANI) October 25, 2023
(Visuals from Kashmere Gate ISBT) pic.twitter.com/pSMewg63oF
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)