/anm-hindi/media/media_files/QQjFyLiPTXPh01lw1Ehr.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: दिल्ली (Delhi) की शिक्षा मंत्री और आप नेता (AAP leader) आतिशी मार्लेना (Atishi Marlena) ने आज (रविवार को) दिल्ली शराब घोटाले (Delhi Liquor Scam) को लेकर बड़ा खुलासा किया। आतिशी मार्लेना ने कहा कि विरोधी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर-करके बार-बार ये आरोप लगा रहे हैं कि दिल्ली में शराब घोटाला हुआ। जो आरोप बीजेपी के प्रवक्ता लगाते रहे वही आरोप ईडी (ED) और सीबीआई (CBI) की चार्जशीट में आ गए। 6 महीने से ज्यादा समय से ईडी-सीबीआई जांच कर रहे हैं। उन्होंने कुल मिलाकर 500 से ज्यादा अफसर इस तथाकथित शराब घोटाले की जांच में लगाए हैं। इस शराब घोटाले में मुख्य रूप से दो आरोप हैं। पहला आरोप है कि नई शराब नीति बनाने के बदले में शराब कारोबारियों से 100 करोड़ रुपये की रिश्वत या किकबैक लिए गए। दूसरा आरोप है कि ये 100 करोड़ रुपये जो शराब कारोबारियों से लिए गए उसको आप ने गोवा के चुनाव में लगाया।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)