/anm-hindi/media/media_files/OIIm43cd2EKPcs44QEKb.jpg)
सभी ऑटो-रिक्शा में GPS ट्रैकिंग लगाने का निर्देश दिया दिल्ली सरकार
परिवहन विभाग ने शहर के सभी ऑटो-रिक्शा ड्राइवरों (auto-rickshaw drivers) को यह सुनिश्चित करने की निर्देश दिया कि उनके वाहनों में जगह को ट्रैक(track location) करने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (GPS) काम करने की स्थिति में हो ।
/anm-hindi/media/media_files/OIIm43cd2EKPcs44QEKb.jpg)