/anm-hindi/media/media_files/VHUiHX7EV6JJxe5wuEsj.jpg)
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: एक के बाद एक दिल्ली जाने वाली फ्लाइट बीच आसमान में फंस गई। कुल 6 उड़ानें दिल्ली के बजाय जयपुर में उतरीं। दिल्ली में आज सुबह अचानक मौसम में बदलाव आया। जिसके चलते दिल्ली में आंधी और बिजली के साथ बारिश हो रही है। खराब मौसम ने हवाई यातायात को प्रभावित किया है। जिससे अब तक अलग-अलग शहरों से दिल्ली के लिए 6 उड़ानें जयपुर में लैंड हो चुकी हैं। उड़ानों के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए संबंधित एयरलाइनों से संपर्क करने की सलाह दी जा रही है। दिल्ली एयरपोर्ट की ओर से यात्रियों को इस संबंध में ट्वीट कर सलाह दी गई है।