दौड़ते-दौड़ते ट्रेडमिल पर आई मौत, युवक की गई जान

गाजियाबाद से एक वीडियो सामने आया है कि एक युवक खोड़ा इलाके की एक जिम (Jim) में ट्रेडमिल (treadmill) पर दौड़ रहा था अचानक उसे हार्ट अटैक (heart attack) आया और वह ट्रेडमिल पर गिर पड़ा।

author-image
Kalyani Mandal
17 Sep 2023
treadmill.

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज : गाजियाबाद से एक वीडियो सामने आया है कि एक युवक खोड़ा इलाके की एक जिम (Jim) में ट्रेडमिल (treadmill) पर दौड़ रहा था अचानक उसे हार्ट अटैक (heart attack) आया और वह ट्रेडमिल पर गिर पड़ा। जानकारी के मुताबिक युवक की मौत (death) हो गई है। पुलिस (police) मामले की जांच कर रही है ।  एक सीसीटीवी फुटेज सामने आई है।