New Update
/anm-hindi/media/media_files/ubtrxT4k12ByagYFdM8I.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : बिजनौर जनपद के जलालाबाद (Jalalabad) कोतवाली मार्ग पर सरवनपुर नहर क्षेत्र में एक अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को गन्ने के खेत में शव पड़े होने की सूचना दी। वहीं, पुलिस घटना स्थल पर शव बैठक की सूचना। मृतक के सिर पर अपार्टमेंट बेडरूम से लगी गंभीर कब्र के निशान हैं। मृतक की जेब से स्योहारा निवासी लवकुश का नाम आधार कार्ड बरामद हुआ है।