/anm-hindi/media/media_files/GTnwvVf8pXMJZbAvqSYq.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: शाहजहांपुर जिले में गुरुवार सुबह करीब 11 बजे भीषण हादसा हो गया। अल्हागंज क्षेत्र के सुगसुगी मोड़ के पास ट्रक की टक्कर से टैंपो सवार 12 लोगों की मौत हो गई। टैंपो सवार लोग मदनापुर के दमगड़ा गांव के रहने वाले थे। वह सभी पूस पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने के लिए फर्रुखाबाद के घटियाघाट के पांचाल घाट जा रहे थे। बताया गया कि कोहरा अधिक था, सामने से आए ट्रक ने टैंपो में मारी, टैंपो ट्रक में फंस गया, इसके बाद चालक ने ट्रक को बैक किया और दोबारा से टैंपो पर ट्रक चढ़ाकर भगा ले गया, इस वजह से जो लोग घायल भी थे तो उनकी भी मौके पर मौत हो गई।
#Shahjahanpur#शाहजहांपुर: टैंकर और टेम्पो की टक्कर में 12 लोगों की #मौत
— Goldy Srivastav (@GoldySrivastav) January 25, 2024
घने कोहरे के चलते #गंगा_स्नान करने जा रहे #श्रद्धालुओं के टेंपो मे ट्रक ने मारी टक्कर, सभी की हुई मौत
@shahjahanpurpol@dmupsha#incident#UPCM@UPGovt@Uppolice@myogiadityanath@myogioffice#UPpic.twitter.com/nSBT5I5w3X