Manipur Violence: कर्फ्यू के दौरान इन चीज़ों में मिली छूट और इसपर प्रतिबन्ध

मणिपुर (Manipur) के चुराचांदपुर के कई इलाकों में आज कर्फ्यू में छूट दी जाएगी। मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में राज्य सरकार और विभिन्न हितधारकों के बीच बातचीत के बाद सुबह 7 बजे से 10 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी जाएगी।

author-image
Kanak Shaw
New Update
manipur violance.

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: मणिपुर (Manipur) के चुराचांदपुर के कई इलाकों में आज कर्फ्यू में छूट दी जाएगी। मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में राज्य सरकार और विभिन्न हितधारकों के बीच बातचीत के बाद सुबह 7 बजे से 10 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी जाएगी। यही नहीं NEET-UG की परीक्षा भी टाल दी गई है और परीक्षा की अगली तारीख का भी जल्द ऐलान किया जाएगा। हिंसाग्रस्त इलाकों पर ड्रोन से नजर रखी जा रही है ताकि किसी भी हरकत पर तुरंत एक्शन लिया जा सके। इस बीच खबर है कि मणिपुर के चुराचांदपुर में उपद्रवियों ने सेना पर पथराव किया। इसके जवाब में सेना के एक्शन में 2 उपद्रवी घायल हो गए। बता दें कि जातीय हिंसा में झुलसे पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में जनजीवन धीरे-धीरे पटरी पर लौटने लगा है। कुछेक इलाकों को छोड़कर पूरे राज्य में कहीं भी हिंसक झड़प की खबर नहीं है। हालांकि 13 हजार से ज्यादा लोग अब तक राज्य छोड़ चुके हैं। मणिपुर को जातीय हिंसा की बड़ी कीमत चुकानी पड़ी है। अब तक 54 लोगों की हिंसा में मौत हो चुकी है।