New Update
/anm-hindi/media/media_files/JeySBtSxvaSFbVPqINva.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : उत्तर प्रदेश (UP) के संभल में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। बहजोई थाना क्षेत्र (Bahjoi police station) के एक गांव में मायके आई महिला की छह महीने की मासूम के साथ युवक ने दुष्कर्म (rape) किया। मासूम की हालत बिगड़ी तो आरोपी भाग गया। परिजन मासूम को लेकर थाने पहुंचे। पुलिस (police) ने मासूम को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर पिटाई के बाद पुलिस को सौंप (arrest) दिया। फिलहाल मासूम की हालत सामान्य बताई जा रही है।