New Update
/anm-hindi/media/media_files/6eqrPV0tDMh8uwzOppRQ.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: बुलेंदशहर में विजयादशमी की अगली सुबह पुलिस मुठभेड़ (Police Encounter) में फरारी काट रहे डेढ़ लाख के इनामिया राजेश को मार गिराया गया। रविवार अल-सुबह पुलिस ने उसे चारों तरफ से घेर लिया। इसके बाद बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। राजेश के खिलाफ 50 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज थे, जिनमें ज्यादातर लूट, डकैती और गैंगस्टर एक्ट से जुड़े थे।