/anm-hindi/media/media_files/oh9vZvZEDzFBCL34dMLV.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: इस बार छत्तीसगढ़ चुनाव (Chhattisgarh elections) में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बड़ी बात कही। राहुल गांधी ने दावा किया, 'पिछली बार हमने कहा था बिजली बिल (electricity bill) आधा करेंगे। तो इस बार 200 यूनिट तक बिजली बिल माफ किया जा रहा है। इसका मतलब है कि छत्तीसगढ़ के 40 लाख परिवारों को बिजली के लिए एक भी पैसा नहीं देना होगा। इसके अलावा 'केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा (free education) प्रदान करने वाला यह भारत का पहला राज्य होगा।'
#WATCH | Chhattisgarh Elections | In Ambikapur, Congress MP Rahul Gandhi says, "I told you in the last elections that the farm loans will be waived off. Write it down, it will be waived off this time. Last time we said "Bijli bill half." This time electricity bill for the… pic.twitter.com/hhyO2S7KjG
— ANI (@ANI) November 8, 2023