New Update
/anm-hindi/media/media_files/iYvooD14duJAsCaDDgSj.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : कांग्रेस ने लगातार तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनने से रोकने के लिए कमर कस ली है। वही कांग्रेस हमेशा से आरोप लगाती आई है कि बीजेपी और गौतम अडानी ने मिलकर देश को लूट लिया है। अब कांग्रेस ने इन आरोपों पर एक गाना रिलीज कर दिया है।
कांग्रेस ने एक्स (पहले ट्विटर) पर नरेंद्र मोदी और गौतम अडानी को दिखाते हुए एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में कव्वाली के जरिए कांग्रेस ने पीएम मोदी पर हमला बोला है। गाने के कैप्शन में कांग्रेस ने लिखा है, ”वतन को लूट लिया मिलकर BJP और अडानी वालों ने, काले दिल वालों ने, खोटी नीयत वालों ने।”
वतन को लूट लिया मिलकर BJP और अडानी वालों ने,
— Congress (@INCIndia) September 26, 2023
काले दिल वालों ने, खोटी नीयत वालों ने pic.twitter.com/zbi0PWWEYj