Ladli Bahana Yojana : 450 रुपये में गैस सिलेंडर, सरकार के ऐलान पर कांग्रेस नेता ने उठाए सवाल

गैस सिलेंडर की बकाया राशि राज्य सरकार भरेगी। बकाया राशि पात्र लाड़ली बहनों के खातों में डाली जायेगी। राज्य सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए प्रक्रिया निर्धारित कर दी है।

author-image
Kalyani Mandal
14 Sep 2023
LPG Gas Cylinder Price

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में लाड़ली बहनों को अब साढ़े चार सौ रुपये में नियमित तौर पर गैस सिलेंडर दिए जाने के फैसले पर कांग्रेस ने हमला बोला है। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने कहा है कि शिवराज का समय खत्म होने वाला है और जनता का वक्त आने वाला है। राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के समस्त एलपीजी गैस कनेक्शनधारी उपभोक्ताओं और गैर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना श्रेणी में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना (Ladli Bahana Yojana) में पंजीकृत ऐसी लाड़ली बहनें, जिनके स्वयं के नाम से घरेलू गैस कनेक्शन हैं उन्हें एक सितम्बर 2023 से गैस सिलेंडर रिफिल 450 में उपलब्ध कराया जायेगा। गैस सिलेंडर की बकाया राशि राज्य सरकार भरेगी। बकाया राशि पात्र लाड़ली बहनों के खातों में डाली जायेगी। राज्य सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए प्रक्रिया निर्धारित कर दी है।