New Update
/anm-hindi/media/media_files/2024/11/01/gEWWwW8YjiC0rdPv9oUZ.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : 2024 के झारखंड चुनाव पर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा, "चुनाव और तैयारियों की समीक्षा के लिए हमारी अच्छी बैठक हुई। मुझे लगता है कि हम, कांग्रेस और जेएमएम गठबंधन हाथ से हाथ मिलाकर जीतने जा रहे हैं। भाजपा संविधान विरोधी है। हम इस मुद्दे को बड़े स्तर पर उठाने जा रहे हैं। मुझे लगता है कि झारखंड में माहौल बहुत अच्छा है। भारत गठबंधन की तरफ से माहौल बहुत अच्छा है।"
#WATCH | #JharkhandElection2024 | Ranchi: Congress general secretary KC Venugopal says, "We had a good meeting over election and preparations review. I think we, the Congress & JMM alliance, are going to win hands down. BJP is against the Constitution. We are going to raise that… pic.twitter.com/rRbdeslHHm
— ANI (@ANI) November 1, 2024