New Update
/anm-hindi/media/media_files/LvfNJOl9Wh6t8CbDR2pw.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री केसीआर (Chief Minister KCR) गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। इसी वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री केसीआर की एक निजी अस्पताल में सर्जरी हुई। आपको बता दें कि वह फिलहाल ठीक हैं। अब उनका एक वीडियो सामने आया है, जो अस्पताल से लिया गया था। जहां वह वॉकर लेकर चलते नजर आए है।
#WATCH | Former Telangana CM KC Rao walks after his hip bone replacement surgery conducted yesterday
— ANI (@ANI) December 9, 2023
(Source: KC Rao's PR team) pic.twitter.com/i0ojQawZ6d