/anm-hindi/media/media_files/XebFQLAZDDraSWJYDtZ7.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : बिहार (bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें वह एक कार की अगली सीट पर बिना सीट बेल्ट (without seat belt) लगाए नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो तब का है जब मुख्यमंत्री रविवार को गंगा के बढ़ते जलस्तर का पटना का अलग-अलग इलाकों में निरीक्षण करने निकले थे। इस वीडियो के सार्वजनिक होने के बाद भाजपा ने मुख्यमंत्री पर जोरदार कटाक्ष किया है। भाजपा के प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा है कि नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री हैं और गृह मंत्री भी हैं लेकिन उनका व्यवहार राजा की तरह है। नीतीश कुमार बिहार की अंधेर नगरी के चौपट राजा हैं। ऐसा राजा जो अहंकार में चूर है।
सीएम हैं, सरकार हैं, ये नीतीश कुमार हैं,
— BJP Bihar (@BJP4Bihar) August 28, 2023
इनके लिए देश का कोई कानून नहीं है!
ऐसे कैसे चलेगा?#निरंकुश_नीतीश#ThagbandhanFailedBiharpic.twitter.com/F3RZR3LD2D
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)