New Update
/anm-hindi/media/media_files/EasmRuye5BzkNwkLttDU.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : दिल्ली के कालकाजी मंदिर में माता जागरण समारोह के दौरान हुए एक हादसे में लोहे और लकड़ी से बना एक मंच ढह गया, जिससे एक महिला की मौत हो गई। 17 श्रद्धालु घायल हो गए। इस घटना को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दुख व्यक्त किया।
घटना पर शोक जताते हुए केजरीवाल ने लिखा, ”कल रात कालकाजी मंदिर में जागरण के दौरान हुआ हादसा बेहद दुखद है। हादसे में एक महिला की मौत हो गई है, भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। घायल 17 लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। मैं दिल्ली के सभी लोगों से अपील करता हूं कि किसी भी तरह के बड़े आयोजन में सुरक्षा मानकों का विशेष ध्यान रखें और ऐसी व्यवस्था करें कि कोई अप्रिय घटना न हो।”