New Update
/anm-hindi/media/media_files/CQ9hlpzyaKSlu6BjUSdg.jpg)
- अरविंद केजरीवाल के माता- पिता से आज नहीं होगी पूछताछ
- स्वाति मालीवाल मामले में दिल्ली पुलिस करने वाली थी पूछताछ
- घर पर परिवार के साथ पुलिस का इंतजार कर रहे थे केजरीवाल
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: स्वाति मालीवाल से मारपीट केस में दिल्ली पुलिस आज अरविंद केजरीवाल के मां-बाप से पूछताछ नहीं करेगी, जबकि आज उनसे साढ़े 11 बजे पूछताछ की जानी थी, लेकिन विरोध होने के चलते आज पुलिस पीछे हट गई। वहीं अरविंद केजरीवाल ने अपने मां-बाप को घर से ऑफिस तक लाने का वीडियो शेयर करते हुए एक पोस्ट लिखी और बताया कि हम तो पुलिस को आने का इंतजार कर रहे हैं।
दुनिया में बहुत तानाशाह आए,
— AAP (@AamAadmiParty) May 23, 2024
मगर मोदी से बेशर्म शायद ही कोई हुआ हो।
मोदी की पुलिस केजरीवाल जी के बूढ़े और बीमार माता-पिता से पूछताछ करने आ रही है। पुलिस की पूछताछ के लिए अपने माता-पिता को एक अलग कमरे में ले जाते मुख्यमंत्री @ArvindKejriwal#ModiHarassesKejriwalParentspic.twitter.com/25XywOj9ji