New Update
/anm-hindi/media/media_files/XOw0i7UV8Bvvwn4bZ5pm.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : दिल्ली एयरपोर्ट पर कबूतरबाजी का मामला सामने आया है। इसमें एयर इंडिया सेट्स के कर्मचारियों की मिलीभगत सामने आई है। आरोपी कर्मचारी इमिग्रेशन विभाग को चकमा देकर दस्तावेज पूरे नहीं होने के बावजूद रुपये लेकर लोगों को विदेश भेज रहे थे, लेकिन सीआईएसएफ के सक्रिय होने से इस गैंग का पर्दाफाश हो गया है। सीआईएसएफ ने एक यात्री और एयर इंडिया सेट्स के चार कर्मचारियों को पुलिस के हवाले कर दिया है। पकड़े गए आरोपियों में यात्री दिलजोत सिंह और कर्मचारी रोहन वर्मा, मो. जहांगीर, यश और अक्षय नारंग शामिल है।