पानी में डूबने से तड़प-तड़प कर हुई बच्चे की मौत

उसी समय महिला किसी काम से घर के बाहर आ गई और बच्चा रीवान्सू खेलते शनिवार की शाम पानी से भरी बाल्टी में गिर गया। पानी में डूबने से बच्चे की तड़प-तड़प कर मौत हो गई।

author-image
Kalyani Mandal
18 Sep 2023
sold hin baby

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : घर के अंदर खेल रहा एक साल की बच्चा पानी से भरी बाल्टी में गिरकर डूब गया। बच्चे की मां की जब नजर पड़ी तो उन्होंने बच्चे को बाल्टी से बाहर निकलने के बाद निजी अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया। डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। बच्चे की मौत से घर पर कोहराम मचा है। खखरेरू थाना क्षेत्र (Khakhreru police station) के गुरसन्दी गांव के रहने वाले सोहन लाल सोनकर का एक वर्षीय बच्चा मां के साथ घर के अंदर खेल रहा था। उसी समय महिला किसी काम से घर के बाहर आ गई और बच्चा रीवान्सू खेलते शनिवार की शाम पानी से भरी बाल्टी में गिर गया। पानी में डूबने से बच्चे की तड़प-तड़प कर मौत हो गई।