New Update
/anm-hindi/media/media_files/byvN53aeEj4mK7dUVhCs.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक ऐसा स्कीम लेकर आए हैं, जिसमें ग्राहक ना सिर्फ बिल बचा सकते हैं बल्कि उन्हें पैसा कमाने का भी मौका मिलेगा। आज यानि सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जो लोग अपने घरों की छत पर सोलर पैनल लगाएंगे, उनका जीरो बिल आएगा, भले कितनी ही यूनिट खर्च हो जाएं।
#WATCH दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "दिल्ली सरकार ने नई सौर ऊर्जा नीति, सौर नीति 2024 जारी की है। अब तक 2016 की नीति लागू थी, यह देश की सबसे प्रगतिशील नीति थी... दिल्ली में 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त, 400 तक आधी यूनिट और उससे ऊपर का पूरा बिल वसूला जाता है। नई सोलर… pic.twitter.com/OABzcdLM2d
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 29, 2024