मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने दुकानों का किया निरीक्षण

होली के त्योहार को देखते मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने पूरे प्रतापगढ़ जिले में अभियान शुरू किया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने आज रबिबार को बगवास धमोतर में दुकानों का निरीक्षण किया। होटल, मिठाई बनाने वाले,

author-image
Kalyani Mandal
New Update
swasth

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : होली के त्योहार को देखते मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने पूरे प्रतापगढ़ जिले में अभियान शुरू किया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने आज रबिबार को बगवास धमोतर में दुकानों का निरीक्षण किया। होटल, मिठाई बनाने वाले, नमकीन व्यापारियों को खुले में कोई भी खाद्य सामग्री नहीं रखने, साफ सफाई रखने, डस्टबिन रखने के लिए निर्देश दिए। अधिकारी ने मौके पर ही खराब हुई खाद्य सामग्री को नष्ट कराया और खुले में रखी हुई खाद्य सामग्री कचोरी, समोसे जलेबी को शोकेस में रखने या स्टील की जाली से ढकने के लिए पाबंद किया। मावे के पेड़े, फीका मावा, घी, सरसों तेल, आयोडाइज्ड नमक के नमूने लिए और जांच के लिए लैब में भिजवाया।