छठ पूजा! सुनिए DCP ने क्या कहा?

यहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु (devotees) पूजा के लिए आएंगे। इस उद्देश्य के लिए सख्त सुरक्षा (Strict security) उपाय अपनाए गए हैं।'

author-image
Sneha Singh
19 Nov 2023
New Update
DCP

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: छठ पूजा (Chhath Puja) शुरू हो गई है। इसके मद्देनजर द्वारका के डीसीपी एम. हर्षवर्द्धन (M. Harshvardhan) ने कहा, ''द्वारका जिले में 130 जगहों पर छठ घाट (Chhath Ghats) बनाये गए हैं। यहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु (devotees) पूजा के लिए आएंगे। इस उद्देश्य के लिए सख्त सुरक्षा (Strict security) उपाय अपनाए गए हैं।'