स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: छठ पूजा (Chhath Puja) शुरू हो गई है। इसके मद्देनजर द्वारका के डीसीपी एम. हर्षवर्द्धन (M. Harshvardhan) ने कहा, ''द्वारका जिले में 130 जगहों पर छठ घाट (Chhath Ghats) बनाये गए हैं। यहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु (devotees) पूजा के लिए आएंगे। इस उद्देश्य के लिए सख्त सुरक्षा (Strict security) उपाय अपनाए गए हैं।'
#WATCH | Delhi: On the preparations for Chhath Puja, DCP Dwarka M Harsha Vardhan says, "Chhath Ghats have been made at 133 places in Dwarka. Thousands of devotees will come here for pooja...In this regard, elaborate security arrangements have been made..." (18.11) pic.twitter.com/hLLfZX12Cg