New Update
/anm-hindi/media/media_files/9I26B59E9D0KEpzK4szI.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : साइबर स्कैम के आए दिन नए-नए केस पढ़ने को मिल रहे हैं, अब लेटेस्ट स्कैम सामने आया है। इस लेटेस्ट केस में बुजुर्ग को 1 या 2 लाख रुपये का नहीं, बल्कि पूरे 1.52 करोड़ रुपये का चूना लगा है। दरअसल, बुजुर्ग से यह रुपये Courier Scam के तहत लूटे गए हैं। दरअसल, यह मामला बेंगलुरू का है, जहां एक बुजुर्ग को कुरियर स्कैम का सामना करना पड़ा है। इस दौरान बुजुर्ग को डराया-धमकाया और जेल तक ले जाने की धमकी दी गई। आखिर में जाकर बुजुर्ग के बैंक अकाउंट से 1.52 करोड़ रुपये उड़ा लिए गए।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)