Breking: इंडिया रखने के बाद 'भारत का नाम बदला'

उन्होंने कहा, "फासीवादी भाजपा शासन को उखाड़ फेंकने के लिए गैर-भाजपा ताकतों के एक साथ आने और अपने गठबंधन का उपयुक्त नाम इंडिया (India) रखने के बाद अब भाजपा 'इंडिया' को 'भारत' में बदलना चाहती है।

author-image
Sneha Singh
New Update
India

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री (Tamil Nadu Chief Minister) और डीएमके अध्यक्ष एमके एबर स्टालिन (MK Abar Stalin) ने 'भारत के राष्ट्रपति' को लेकर बीजेपी (BJP) पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, "फासीवादी भाजपा शासन को उखाड़ फेंकने के लिए गैर-भाजपा ताकतों के एक साथ आने और अपने गठबंधन का उपयुक्त नाम इंडिया (India) रखने के बाद अब भाजपा 'इंडिया' को 'भारत' में बदलना चाहती है। भाजपा ने भारत को बदलने का वादा किया था, लेकिन हमें जो 9 साल बाद मिला वह नाम परिवर्तन है।