Crime : सीसीएल कर्मी की चाकू मार कर हत्या

पीपलवार स्थित जीएम ऑफिस के पास की है। जहां अज्ञात अपराधी ने सीसीएल कर्मी को चाकू मार दिया। मृत मैनेजर की पहचान रणविजी सिंह के रूप में की गई है। 

author-image
Kalyani Mandal
New Update
chaku se war9

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : कलारी थाना क्षेत्र (Kalari police station) के पीपलवार जनरल मोटर्स कार्यालय के पास पहले भी चाकू से हमला (murder) हो चुका है। जहां एक शख्स को चाकू मार दिया गया। पुलिस जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक, घटना कलारी थाना क्षेत्र के पीपलवार स्थित जीएम ऑफिस के पास की है। जहां अज्ञात अपराधी ने सीसीएल कर्मी को चाकू मार दिया। मृत मैनेजर की पहचान रणविजी सिंह के रूप में की गई है।