मुगल रोड़ के रास्ते पुंछ से श्रीनगर बस सेवा शुरू

ये बस प्रतीदिन सुबह 8 बजे मुख्य बस स्टैंड पुंछ से श्रीनगर के लिए रवाना होगी। पुंछ से श्रीनगर मात्र 398 रुपये प्रति यात्री से किराया लिया जाएगा। एसआरटीसी बस सेवा को लेकर श्रीनगर जाने के लिए टिकटें बुक करवाने आए लोग काफी खुश दिखे।

author-image
Sneha Singh
17 May 2023
मुगल रोड़ के रास्ते पुंछ से श्रीनगर बस सेवा शुरू

मंजीत सिंह, पूँछ: आज यानि बुधवार से पुंछ जिला (Poonch District) विकास अयुक्त पुंछ यासीन महोमद चोधरी ने मुगल रोड (Mughal Road) पर सार्वजनिक पुंछ श्रीनगर बस सेवा (Srinagar Bus Service) को हरी झंडी दिखा कर 33-सीटर बस सेवा शुरू की है। अब यात्री पुंछ से मात्र 380 रुपए में श्रीनगर (Srinagar) पहुंच जाएंगे। ये बस प्रतीदिन सुबह 8 बजे मुख्य बस स्टैंड पुंछ से श्रीनगर के लिए रवाना होगी। पुंछ से श्रीनगर मात्र 398 रुपये प्रति यात्री से किराया लिया जाएगा। एसआरटीसी बस सेवा को लेकर श्रीनगर जाने के लिए टिकटें बुक करवाने आए लोग काफी खुश दिखे। लोगों का कहना था कि कई वर्षों से बस चलाने की मांग कर रहे थे, जो आज प्रशासन ने पूरी कर दी है।