/anm-hindi/media/media_files/DPjEgS2RXOuxsvjZcPm7.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: जम्मू (Jammu) के रियासी जिले में बड़ा हादसा देखने को मिला है। दरअसल, माता वैष्णो के तीर्थयात्रियों (pilgrims) की बस पलट गई, जिसके कारण एक शख्स की मौत (Death) हो गई और 12 से ज्यादा लोग घायल (Injured) हो गए। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ये बस कटरा के मोरी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। ये बस राजस्थान के तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही थी। जो श्री माता वैष्णो देवी (Shri Mata Vaishno Devi) जी तीर्थ की पवित्र गुफा में मत्था टेककर वापस लौट रहे थे। घायलों को कटरा और दंसल के नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।