स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में एक बस सड़क से फिसलकर करीब 300 फुट गहरी खाई में गिर गई। केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह के मुताबिक इस हादसे में 36 लोगों की मौत हो गई। घायलों को किश्तवाड़ और डोडा के सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है। यह बस बटोटे-किश्तवाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर त्रुंगल-अस्सार के पास सड़क से फिसल गई थी। राहत बचाव अभियान जारी है, कुछ शवों को बरामद किया गया है।