New Update
/anm-hindi/media/media_files/knVixmya1DcZD7yONYJ4.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: बिहार (Bihar) के आरा से एक घटना सामने आई है। दरअसल, अस्पताल (hospital) में घुसकर रंगनाथ चौहान (Ranganath Chauhan) नाम के एक युवक को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार (Shot) दी। ये पूरी वारदात अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे (cctv camera) में कैद हो गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, घायल युवक को तीन गोली लगी है जिसके बाद उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
#WATCH | A person was shot by an unknown assailant inside a hospital in Bihar's Arrah yesterday
— ANI (@ANI) September 1, 2023
Sub-Inspector Anil Singh says, "The injured is being treated. Further investigation is being done."
(CCTV visuals source: Hospital) pic.twitter.com/Jc3xBiLJ8r