New Update
/anm-hindi/media/media_files/QW4UROB34U90y3PvYuly.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पाकिस्तानी रेंजरों के साथ मवेशी लेकर भारतीय सीमा में घुस आए नागरिकों के एक समूह को भगाने के लिए अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात बीएसएफ जवानों को चेतावनी फायरिंग करनी पड़ी। इसके बाद यह समूह पाकिस्तानी सीमा में लौट गया। यह घटना अरनिया सेक्टर में चिनाज पोस्ट के पास शनिवार दोपहर बाद की है।