New Update
/anm-hindi/media/media_files/WtA0RrGAbks6NfXH2JNv.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : अधिकारियों ने यह जानकारी दी सीमा सुरक्षा बल (BSF)ने आज पंजाब(Punjab) के तरनतारन सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा से दो पाकिस्तानी नागरिकों (Pakistani citizens) को पकड़ा और पाकिस्तानी रेंजर्स (Pakistani Rangers) को सौंप दिया। बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि दोनों पाकिस्तानी सीमा पार कर अनजाने में भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर गए थे। उनकी पहचान 25 साल के सबीब खान और 21 साल के मोहम्मद चांद के रूप में हुई। पूछताछ के दौरान, यह पता चला कि वे व्यक्तिगत सामान और 1,000 रुपये की पाकिस्तानी मुद्रा ले जा रहे थे।