बीएसएफ को मिली बड़ी कामयाबी, पाकिस्तान के मंसूबे नाकाम

बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर ने संयुक्त अभियान में करीब 4.2 किलो हेरोइन (heroin) बरामद किया है। बीएसएफ के मुताबिक, इतनी भारी मात्रा में हेरोइन की तस्करी पाकिस्तान से ड्रोन (drone) के जरिए भारत में की जाती है।

author-image
Sneha Singh
New Update
BSF

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: बीएसएफ (BSF) पंजाब फ्रंटियर (Punjab Frontier) ने पंजाब में भारत-पाकिस्तान सीमा (India-Pakistan border)  पर पाकिस्तान के मंसूबे को नाकाम कर दिया। बीएसएफ को बड़ी कामयाबी मिली है। बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर ने संयुक्त अभियान में करीब 4.2 किलो हेरोइन (heroin) बरामद किया है। बीएसएफ के मुताबिक, इतनी भारी मात्रा में हेरोइन की तस्करी पाकिस्तान से ड्रोन (drone) के जरिए भारत में की जाती है। पुलिस और बीएसएफ के सदस्यों ने घटना की आगे की जांच शुरू कर दी है।