/anm-hindi/media/media_files/aEGqWum4IRg9eqccHBlo.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: बीरभूम के दुबराजपुर (Dubrajpur) में विस्फोट की एक घटना घटी है। यहाँ फिर से धमाका फिर हुआ। धमाका आज यानि सोमवार को पदुमा ग्राम पंचायत के घोपारा गांव में हुआ। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, धमाका (blast) दुबराजपुर में एक स्थानीय तृणमूल कार्यकर्ता (Trinamool congress) के घर में रखे बम (bomb) से हुआ।विस्फोट की तीव्रता इतनी अधिक थी कि कंक्रीट की दीवार के अलग-अलग हिस्सों में दरारें आ गईं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, टीएमसी नेता शेख शफीक (Sheikh Shafiq) नाम के शख्स के घर की सीढ़ियों के नीचे बम रखा हुआ था। बम के फटने से तृणमूल नेता शेख शफीक के घर का एक हिस्सा उड़ गया।