Red Fort attack: टारगेट किलिंग और लाल किले पर हमले की तैयारी में थे दोनों आतंकी

दिल्ली (Delhi) के भलस्वा डेयरी इलाके के एक मकान में एक व्यक्ति की हत्या करने के मामले में दिल्ली पुलिस  (DELHI POLICE) ने विशेष अदालत में संदिग्ध आतंकियों नौशाद और जगजीत (Naushad and Jagjeet) के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है।

New Update
DELHI

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: दिल्ली (Delhi) के भलस्वा डेयरी इलाके के एक मकान में एक व्यक्ति की हत्या करने के मामले में दिल्ली पुलिस  (DELHI POLICE) ने विशेष अदालत में संदिग्ध आतंकियों नौशाद और जगजीत (Naushad and Jagjeet) के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है। आरोपपत्र में पुलिस ने कहा है कि नौशाद और जगजीत के पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई (Pakistani intelligence agency ISI) से संबंध हैं। यह भी दावा किया है कि दोनों लालकिले (red fort) पर हमला करने और दक्षिणपंथी नेताओं को मारने की योजना बना रहे थे। आरोपियों के पास दंगे भड़काने की विस्तृत योजना थी।