इतने लोगों से भरी नाव पलटी

आज सुबह बगहा के गोड़िया पट्टी घाट (Godia Patti Ghat) पर सवारियों से भरी एक छोटी नाव (boat) गंडक नदी (Gandak River) में पलट गयी। एक महिला (woman) की लापता होने की सूचना है।

author-image
Kalyani Mandal
20 May 2023
इतने लोगों से भरी नाव पलटी

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: आज सुबह बगहा के गोड़िया पट्टी घाट (Godia Patti Ghat) पर सवारियों से भरी एक छोटी नाव (boat) गंडक नदी (Gandak River) में पलट गयी। एक महिला (woman) की लापता होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि एक नाव में 40 लोग सवार थे। सभी सवार लोग छोटी नाव से खेती बारी के लिए दियारा जा रहे थे। जिस दौरान यह हादसा हो गया। वही एक महिला बुरी तरह से जख्मी हो गयी। अनुमंडलीय अस्पताल बगहा में इलाज चल रहा है। घायल(injured) महिला की पहचान नगर वार्ड नंबर 14 शास्त्रीनगर जरलहिया टोला निवासी चिंता यादव की पत्नी सुभावती देवी के रूप में हुई ।