2024 से साल में दो बार होंगी बोर्ड परीक्षाएं

ये बदलाव नई एजुकेशन पॉलिसी (new education policy) के तहत किए जाएंगे। इसके अलावा बड़ी बात ये भी कही कि 11वीं 12वीं स्टूडेंट्स को दो भाषाएं पढ़नी होंगी।

author-image
Sneha Singh
New Update
board exams

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: बोर्ड परीक्षा (board exams) देने जा रहे स्टूडेंट्स (students) के लिए अहम खबर है। शिक्षा मंत्रालय (education ministry) ने कहा कि 2024 से कक्षा 10 और 12 के लिए बोर्ड परीक्षाएं साल में दो बार आयोजित की जाएंगी। ये बदलाव नई एजुकेशन पॉलिसी (new education policy) के तहत किए जाएंगे। इसके अलावा बड़ी बात ये भी कही कि 11वीं 12वीं स्टूडेंट्स को दो भाषाएं पढ़नी होंगी।