New Update
/anm-hindi/media/media_files/2024/11/12/GKq6jrqjNPdvh8nm1b9v.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: झारखंड मे होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आज धनबाद जिले के निरसा विधानसभा इलाके मे भाजपा उम्मीदवार अपर्णा सेन गुप्ता के समर्थन मे भाजपा द्वारा आयोजित एक जनसभा को सम्बोधित करने भाजपा के स्टार प्रचारक भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती पहुँचे। जंहा भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती की भीड़ मे किसी ने पॉकेट मार ली।
ऐसे मे जब घटना की जानकारी मिथुन दा ने भाजपा नेताओं को दी तो भाजपा नेताओं ने भरी मंच से पॉकेट मारों को मिथुन दा का पर्श वापस करने को कहा पर मिथुन दा का पर्श वापस नही मिल पाया।