/anm-hindi/media/media_files/pJq0EwbbmxjC258doX0I.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में डॉक्टर से रेप और हत्या मामले में बीजेपी पर राजनीति करने के आरोपों को बीजेपी नेता अग्निमित्र पाल ने खारिज किया।
उन्होंने कहा, "हमने राजनीति नहीं की है, हमने राजनीति नहीं की है, हमने कई बार बिना अपने झंडों के विरोध किया है, मुझे लगता है कि यह एक ऐसा मुद्दा है जिस पर सभी को विरोध करना चाहिए। बंगाल में हंगामा हुआ है। भाजपा विरोध करने वालों के साथ है। विरोध होना ही चाहिए।''
VIDEO | "We haven't politicised, we have protested without our flags many times, I think it is an issue where everybody should protest. There has been uproar in Bengal. The BJP is with protesting people. The protest has to be there. If TMC leaders think that by putting these… pic.twitter.com/cIM8YgAWp9
— Press Trust of India (@PTI_News) August 19, 2024
अगर टीएमसी नेताओं को लगता है कि ये आरोप लगाकर हम राजनीति करने की कोशिश कर रहे हैं और वे हमें रोक देंगे, तो वे गलत हैं क्योंकि यह विरोध तब तक जारी रहेगा जब तक पीड़िता को न्याय नहीं मिल जाता और जब तक हमारी सीएम इस्तीफा नहीं दे देतीं। उन्हें दोष लेना ही होगा क्योंकि हमें लगता है कि जब तक वह हैं, बलात्कार होते रहेंगे और हमें न्याय नहीं मिलेगा।"