New Update
/anm-hindi/media/media_files/uBV8deHsGo3jfXCgWCYs.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : पूर्णिया से RJD की प्रत्याशी बीमा भारती मुश्किल में फंस गई हैं। क्योंकि उनके दोनों PA अरविंद जयसवाल और महावीर मंडल 10 लाख कैश के पकड़े गए हैं। पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है और रुपौली थाने में उनसे पूछताछ चल रही है। पुलिस को यह कैश चुनाव प्रचार में इस्तेमाल होने का शक है।