मंत्री के आवास पर बाइक सवारों ने फेंका बम

आवास पर सुरक्षा में तैनात एसआई दास नामक सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया, बम दाहिने हाथ पर फट गया। मंत्री खेमचंद ने रविवार को मीडिया को बताया कि उन्हें कोई धमकी नहीं मिली है। घटना के समय मंत्री अपने आवास पर ही थे।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
bomb blast in

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : इंफाल पश्चिम जिले के सिंगजामेई के युमनाम लेइकाई में मणिपुर (Manipur) के मंत्री वाई खेमचंद के आवास के गेट के पास शनिवार रात अज्ञात बाइक सवारों ने हथगोला फेंका। इस हथगोले के विस्फोट से सुरक्षा में तैनात एक सीआरपीएफ जवान घायल हुआ है। पुलिस (police) ने रविवार को बताया कि दोपहिया वाहन पर सवार अज्ञात दो लोगों ने मंत्री के आवास के गेट की ओर हथगोला फेंककर भाग गए। यह बम आवास परिसर के अंदर फटा। इस विस्फोट में मंत्री के आवास पर सुरक्षा में तैनात एसआई दास नामक सीआरपीएफ (CRPF) का एक जवान घायल हो गया, बम दाहिने हाथ पर फट गया। मंत्री खेमचंद ने रविवार को मीडिया को बताया कि उन्हें कोई धमकी नहीं मिली है। घटना के समय मंत्री अपने आवास पर ही थे।