/anm-hindi/media/media_files/DIVr0G8tAGb7YejhdXmu.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में बिहारी छात्रों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस मामले के सामने आते ही पूरे राज्य में हंगामा शुरु हो गया है।
एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे बंगाल में फिजिकल देने गए बिहारी युवकों से मारपीट किया गया
— Sartaj Ramjan (@Bihari1819) September 25, 2024
वीडियो देख के आपका खून खौल जाएगा , इसलिए ही तो हमसब डोमिसाइल के लिए आवाज उठा रहे है
बिहारी अभ्यर्थी बाहर में मार खाते रहे और यहाँ दूसरे राज्य का सब मलाई मारे कहाँ का न्याय है ये… pic.twitter.com/HP6fGoLJiA
इस मामले पर अब केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि बंगाल में रोहिंग्या मुसलमान के लिए रेड कारपेट और परीक्षा देने गए बिहार के बच्चे के साथ मारपीट? क्या ये बच्चे हिंदुस्तान के अंग नहीं? क्या ममता सरकार ने सिर्फ बलात्कारियों को बचाने का ठेका ले रखा है?