New Update
/anm-hindi/media/media_files/yggEu3U1IpdxXtgQXxsR.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : बिहार (Bihar) से मिल रही बड़ी खबर के अनुसार यहां के रोहतास में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान (Jama Khan) के काफिले की एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। गाड़ी पुलिस की पायलट वैन थी, जो मंत्री खान को लेकर कैमूर से पटना जा रही थी। इस हादसे में पायलट ड्राइवर की मौत हो गई है। वहीं 4 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हैं। उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उनकी हालत को देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया।
#WATCH | Ganga Prasad Rajak, Sub Inspector, Sasaram says, "Driver died and 4 policemen were injured. The injured are undergoing treatment at a hospital in Sasaram..." https://t.co/mQ2ln9KuGWpic.twitter.com/31KIGZID2M
— ANI (@ANI) December 5, 2023