New Update
/anm-hindi/media/media_files/TTnZsTZEONKkOFHzikMO.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी सुल्तान सिंह ने एनकाउंटर पर यूपी पुलिस को बड़ी सलाह दी है। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों को फर्जी मुठभेड़ों से दूर रहना चाहिए। उन्होंने कहा, किसी के दबाव में आकर एनकाउंटर मत करना, नहीं तो पछताना पड़ेगा। गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर पूर्व डीजीपी सुल्तान सिंह ने एक पोस्ट किया। उन्होंने अपने इस पोस्ट में कहा कि प्रयागराज में फर्जी एनकाउंटर मामले में 12 पुलिसकर्मियों पर एफआईआर दर्ज हुई है।
Sultanpur: A hindu girl was trapped in affair, brutally murdered and body thrown in bushes. UP Police encounters accused
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) October 1, 2024
Salman, Sarwar and Javed got injured, all three were admitted to the hospital!! Another accused Shahenshah has already been arrested. pic.twitter.com/NipD7mWp3J