New Update
/anm-hindi/media/media_files/2024/11/19/1qG9CBaOZxC84hEljl83.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: वोटिंग से पहले उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका लगा है क्योंकि सदानंद थरवल शिंदे गुट में शामिल हो गए हैं। महाराष्ट्र में शिवसेना-UBT के नेता सदानंद थरवल, उनके बेटे अभिजीत समेत कई कार्यकर्ताओं ने आज एकनाथ शिंदे की शिवसेना ज्वॉइन कर ली। डोंबिवली से दीपेश म्हात्रे को टिकट दिए जाने से सदानंद नाराज थे।