G20 Summit: पीएम मोदी के बड़े प्रस्ताव!

इसके साथ ही विश्व के नेताओं के सामने पीएम मोदी ने कई बड़े प्रस्ताव (Proposal) रखे। पीएम मोदी ने कहा, 'मेरा प्रस्ताव है कि जी20 देश ‘ग्रीन क्रेडिट पहल’ (Green Credit Initiative) पर काम करना शुरू करें।

author-image
Sneha Singh
New Update
proposals

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: आज यानि शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने राष्ट्रीय राजधानी में जी20 शिखर सम्मेलन (G20 summit) में विश्व नेताओं का स्वागत किया। इसके साथ ही विश्व के नेताओं के सामने पीएम मोदी ने कई बड़े प्रस्ताव (Proposal) रखे। पीएम मोदी ने कहा, 'मेरा प्रस्ताव है कि जी20 देश ‘ग्रीन क्रेडिट पहल’ (Green Credit Initiative) पर काम करना शुरू करें। इसके अलावा उन्होंने कहा कि भारत ने पेट्रोल में इथेनॉल मिश्रण (ethanol mixture) को 20 प्रतिशत तक ले जाने के लिए वैश्विक स्तर पर पहल का प्रस्ताव दिया है।