चावल के निर्यात पर भारत का बड़ा फैसला!

एशिया (Asia) में चावल की कीमतें (Rice prices) 15 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई। चावल समेत कुछ अन्य फसलों पर 20 जुलाई से प्रतिबंध शुरू हुआ। भारत दुनिया में चावल के सबसे बड़े निर्यातकों में से एक है।

author-image
Sneha Singh
New Update
export of rice

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: भारत ने देश में चावल (rice) की बढ़ोतरी को देखते हुए चावल के निर्यात (export of rice) पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया। अब वैश्विक स्तर पर चावल की कीमत बढ़ गई है। वही आशंका है कि ये कीमत और बढ़ सकती है। एशिया (Asia) में चावल की कीमतें (Rice prices) 15 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई। चावल समेत कुछ अन्य फसलों पर 20 जुलाई से प्रतिबंध शुरू हुआ। भारत दुनिया में चावल के सबसे बड़े निर्यातकों में से एक है। इसके बाद थाईलैंड (Thailand) और वियतनाम का स्थान रहा है।