/anm-hindi/media/media_files/H7Uiw42dJr755HFMGZDX.jpg)
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: भारतीय रेल (Indian Rail) चलती ट्रेनों से बार-बार चढऩे-उतरने की चेतावनी देती रही है। लेकिन, बहुत सारे लोग उस चेतावनी को गंभीरता से नहीं लेते हैं। गुरु तेग बहादुर नगर स्टेशन (Guru Tegh Bahadur Nagar Station) पर चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान एक रेल यात्री (train passenger) पर बड़ा खतरा पैदा होने वाला था। वह ट्रेन के बिल्कुल नीचे जा रहा था। हालांकि स्टेशन (station) पर महिला कांस्टेबल (lady constable) प्रमिला हरोड़ की कार्रवाई से उस रेलयात्री की जान बच गयी। नीचे देखिए वो वीडियो।
सतर्क यात्री, सुरक्षित यात्रा!
— RPF INDIA (@RPF_INDIA) May 9, 2023
गुरू तेग बहादुर नगर स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ने के प्रयास में ट्रेन के साथ घिसटते यात्री को महिला आरक्षक प्रमिला हरोड़े ने सतर्कता एवं तत्परता से ट्रेन की चपेट में आने से बचाया ।#मिशन_जीवनरक्षा#सेवा_ही_संकल्पpic.twitter.com/RIdqQZ6TnP
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)