Elections से पहले BJP को बड़ा झटका

बीजेपी के नाराज नेता प्रभात साहू ने कहा कि 21 अक्टूबर को पार्टी के संभागीय कार्यालय में हुई विरोध की घटना का आरोप मेरे ऊपर लगा। 21 अक्टूबर को प्रदर्शन करने वालों को हमारे केंद्रीय नेतृत्व अमित शाह (Amit Shah) जी से मिलवाया गया।

author-image
Sneha Singh
New Update
prabhunath

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: बीजेपी के महानगर अध्यक्ष प्रभात साहू (Prabhat Sahu) ने इस्तीफा देकर एमपी की राजनीतिक में धमाका कर दिया है। साहू ने प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा (Vishnudutt Sharma) को इस्तीफा प्रेषित करते हुए इसकी जानकारी जबलपुर में प्रेस कांफ्रेंस (press conference) के जरिये दी। बीजेपी के नाराज नेता प्रभात साहू ने कहा कि 21 अक्टूबर को पार्टी के संभागीय कार्यालय में हुई विरोध की घटना का आरोप मेरे ऊपर लगा। 21 अक्टूबर को प्रदर्शन करने वालों को हमारे केंद्रीय नेतृत्व अमित शाह (Amit Shah) जी से मिलवाया गया। जिन पर अनुशासनहीनता की कार्रवाई होना थी, लेकिन अमित शाह जी से पांच मिनट अलग से बातचीत करवाई गई। जिन लोगों के कारण भारतीय जनता पार्टी के संभागीय कार्यालय में हंगामा हुआ, उन्हें बुलाकर आश्वासन दिया गया। इससे मैं आहत हूं।”