सर्पदंश से हुई मौत को लेकर सरकार का बड़ा ऐलान!

प्रदेश में सांप से डसने (snake bite) पर अगर किसी की मौत होती है तो उसके स्वजन को चार लाख रुपये मुआवजा (compensation) मिल रहा है। इस वर्ष भी दो लोगों की मौत पर उनके स्वजन को सहायता राशि दी गई है।

author-image
Sneha Singh
New Update
snakebite

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: भारत में हर साल कई लोगों की मौत सांप काटने की वजह से हो जाती है। देश में खेतों में सांपों के निकलने के चलते सांपों के काटने से होने वाली मौतों को कुछ राज्‍यों में आपदा से हुई मौत (death) घोषित किया गया है। प्रदेश में सांप से डसने (snake bite) पर अगर किसी की मौत होती है तो उसके स्वजन को चार लाख रुपये मुआवजा (compensation) मिल रहा है। इस वर्ष भी दो लोगों की मौत पर उनके स्वजन को सहायता राशि दी गई है। मुआवजा राशि (compensation amount) पाने के लिए मृतक का पोस्टमार्टम (Postmortem) आवश्यक है।